मिशन रोजगार से बढ़ेंगे काम के अवसर, सीएम ने जारी किया शासनादेश
मिशन रोजगार से बढ़ेंगे काम के अवसर, सीएम ने जारी किया शासनादेश
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: ‘मिशन रोजगार’ के तहत प्रदेश में चार वर्षों में रिकार्ड चार लाख नौकरियां देने की तरफ कदम बढ़ा रही योगी सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में मिशन रोजगार को लेकर शासनादेश जारी किया है।
इसमें हर जनपद में रोजगार के लिए कार्ययोजना तैयार करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा है कि सरकारी नौकरियों के साथ ही स्वरोजगार और प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर जुटाए जाएं, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल सके। जिलाधिकारियों को इसके लिए डेटाबेस तैयार करने को कहा गया है। कोरोना में रोजगार प्रभावित होने से भरपायी में जुटी सरकार
दरअसल कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार प्रभावित होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार इसकी भरपायी में जुट गई है। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 05 दिसम्बर से अभियान शुरू किया गया है। ‘मिशन रोजगार’ के तहत सरकार विभिन्न सेक्टर में चरणवार तरीके से लोगों को सेवायोजित करने का कार्य कर रही है यह प्रदेश में रोजगार के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।