नौतनवा: छपवा टोल प्लाजा का मनमानी वसूली, एसडीएम को ज्ञापन, घेराव की चेतावनी
नौतनवा: छपवा टोल प्लाजा का मनमानी वसूली, एसडीएम को ज्ञापन, घेराव की चेतावनी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नौतनवा के छपवा टोल प्लाजा द्वारा छोटी कमर्शियल वाहनों से मनमाने ढंग से टोल टैक्स वसूलने एवं प्राइवेट लोकल वाहनों से जबरिया टोल शुल्क वसूलने के विरोध में बेरोजगार छोटे कमर्शियल वाहनों के चालक उसके मालिको ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में आज सोमवार को एसडीएम नौतनवा को सम्वोधित तहसीलदार एक ज्ञापन देकर मनमाना टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाने की मांग किया है।
श्री जायसवाल ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर अगर टोल प्लाजा पर मनमानी वसूली बंद नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में चालकों परिचालकों को लेकर टोल प्लाजा का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नौतनवा सीता राम लोहिया,
राजीव शर्मा,वाहन स्वामी महेश चौरसिया, विजय जायसवाल करण कौर संदीप कौर मंजीत गुप्ता फूलचंद जायसवाल पिंटू जायसवाल गणेश जयसवाल अरुण जयसवाल अभिषेक शुक्ला इसरार रईस जीते सहित तमाम मोटर मालिक चालक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।