नौतनवा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन–जितेंद्र जायसवाल
नौतनवा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन–जितेंद्र जायसवाल
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा रेलवे स्टेशन से नौतनवा गोरखपुर सहित विभिन्न स्थानों के लिए पूर्व की भांति यात्री ट्रेन चलाए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति सदस्य महाराजगंज जितेंद्र जायसवाल ने आज नौतनवा के तमाम व्यापारियों को साथ लेकर रेल महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल को संबोधित एक मांग पत्र नौतनवा रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा है।
मंगलवार की दोपहर को नौतनवा के व्यापारियों समेत नेपाली नागरिकों के समस्याओं को देखते हुए आज नौतनवा के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में रेल महाप्रबंधक को संबोधित मांग पत्र में सौपा है।जिसमे लिखा गया है कि कोविड-19 के कारण लॉक डाउन के समय से ही नौतनवा रेलखंड से ट्रेनों का संचालन पिछले 8 महीने से बंद है। जबकि एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों का संचालन अन्य स्थानों से प्रारंभ हो चुका है। लेकिन नौतनवा रेल खंड से अब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर शीघ्र ही नौतनवा रेल खंड से यात्री ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नहीं हुआ तो स्थानीय जनता अपना आक्रोश सड़क पर उतर कर निकालने के लिए बात होगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन नौतनवा सीताराम लोहिया, राजीव शर्मा सहित कई दर्जन गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।