सोनौली बॉर्डर: सोनौली से दिल्ली चल रही डग्गामार बसें, जिम्मेदार मौन
सोनौली बॉर्डर: सोनौली से दिल्ली चल रही डग्गामार बसें, जिम्मेदार मौन
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से एक बार फिर बड़ी संख्या में सोनौली दिल्ली के लिए डग्गामार बसों का संचालन प्रारंभ हो गया है। यह डग्गामार बसें परिवहन विभाग को बड़े पैमाने पर चूना लगा रहे और जिम्मेदार मौन है।
खबरों के मुताबिक भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के रोडवेज बस डिपो से मात्र 200 मीटर दूरी पर स्थित एक कथित पार्किंग से करीब एक दर्जन डग्गामार बसें सोनौली से दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं।
इन डग्गा मार बसों को दोनो देशो से जुड़ा एक सिंडिकेट संचालित कर रहा है, जो नेपाल से नेपाली नागरिको को निकालकर लाता है। और सोनौली के उक्त पार्किंग में पहुंचा कर बसों में भरकर उन्हें दिल्ली सहित विभिन्न शहरों के लिए रवाना कर देता है, किन्तु मनमाना किराया भी वसूले जाते हैं। नेपाल से आने वाले यात्री कुछ वैद्य रास्ते तो कुछ अवैध रास्तों से भी उक्त पार्किंग में पहुंच रहे हैं, और बिना किसी जांच-पड़ताल के दिल्ली सहित विभिन्न शहरों के लिए उक्त बस में सवार होकर जा रहे हैं। इन दिनों सोनौली दिल्ली डग्गा मार बसो से कई तरह के धंधे किए जाने की खबर सरहद पार गूंज रहा है।
डग्गामार बसों के संचालित होने से सोनौली से दिल्ली चलने वाली रोडवेज बसे पूरी तरह से प्रतिदिन खाली जा रही हैं । जिसके कारण परिवहन विभाग को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति हो रही है और जिम्मेदार मौन साध रखे है।
इस संबंध में एआरटीओ महाराजगंज आर०सी० भारती ने कहां की नौतनवा गोरखपुर मार्ग पर से होकर दिल्ली चलने वाले डग्गामार बसों की जांच की जाएगी और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।