सोनौली: नेपाली नागरिकों ने कसी कमर, इंडो नेपाल बॉर्डर खुलवाने की मांग
सोनौली:नेपाली नागरिकों ने कसी कमर, इंडो नेपाल बॉर्डर खुलवाने की मांग
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर नेपाली सीमा बेलहिया कस्बे के निवासी भारत-नेपाल बार्डर को खुलवाने के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय ले लिया है। जिसको लेकर आज मंगलवार को नेपाल रूपंदेही जिले के सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ (भैरहवा) के सभा हॉल में हुए बैठक में बेलहिया के विभिन्न संघ संगठन के लोगों ने एक पत्र देकर बॉर्डर खुलवाने के लिए सरकार में पहल करने की अपील किया है।
उद्योग वाणिज्य संघ भैरहवा के अध्यक्ष को दिए गए पत्र में बेलहिया के लोगों ने लिखा है कि पिछले 8 महीने से भारत नेपाल सीमा कोरोना संक्रमण को लेकर बंद है। किंतु अब बाहरी पर्यटकों को छोड़कर सभी लोगों का आवागमन सामान्य हो गया है। किंतु पर्यटकों का आवागमन न होने के कारण यातायात व्यवसाय होटल, रेस्टोरेंट, ट्रैवल एजेंसी से जुड़े लोग पूर्ण रुप से बेरोजगार हो गए हैं। व्यवसाय धराशाई हो गया है । उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग वाणिज्यसंघ सरकार में पहल कर बॉर्डर खुलवाने में सहयोग प्रदान करें, अन्यथा हम सभी रूपंदेही वासी सोनौली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।
धरना प्रदर्शन के लिए सिद्धार्थ होटल व्यवसाई संघ नेपाल (शान) सोसायटी आफ टूर्स एंड ट्रैवल्स ऑपरेटर (शोटो) नेपाल भारत मैत्री संघ, बलिया गांव समाज, लुंबिनी मनी चेंजर व्यवसाई संघ, गृहलक्ष्मी समूह बेलहिया, होटल तथा रेस्टोरेंट व्यवसाई संघ सहित तमाम संगठनों के लोगों ने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन के लिए अपनी सहमति जताई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश