नेपाल: भैरहवां मे जनता समाजवादी पार्टी ने निकाला जुलूश, किया प्रदर्शन
नेपाल: भैरहवां मे जनता समाजवादी पार्टी ने निकाला जुलूश, किया प्रदर्शन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे रूपंदेही जिले के भैरहवा कस्बे में संसद सभा भंग करने को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री केपी ओली के खिलाफ जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जुलूश प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ नारेबाजी किया ।
आज बुधवार की दोपहर रूपंदेही जिले के क्षेत्र नंबर 1 के विधायक संतोष पांडेय के नेतृत्व में जनता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भैरहवा के बुधचौक से जुलूश निकाल कर नगर भ्रमण किया। जुलूश पुनः बुधचौक पहुंचकर जनसभा के रुप में परिवर्तित हो गया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक संतोष पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार नेपाल की जनता को दवा और भोजन उपलब्ध नहीं करा पा रही है। पूर्ण बहुमत की सरकार को भंग कर अल्प समय में चुनाव करना जनता के ऊपर बोझ डालना है।
जुलूस ,सभा में मुख्य रूप से
जिलाध्यक्ष अजय वर्मा, अताउल्लाह, प्रशांत गुप्ता, महेंद्र यादव,ओम प्रकाश पूर्व मंत्री, मोहम्मद वकील, उज्ज्वल पोखरेल सहित बड़ी संख्या में जनता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिको ने अपने विचार प्रकट किए।