नेपाल: सियासी संकट के बीच प्रचंड’ से मिलने पहुंची चीनी राजदूत

नेपाल: सियासी संकट के बीच प्रचंड’ से मिलने पहुंची चीनी राजदूत

नेपाल: सियासी संकट के बीच प्रचंड’ से मिलने पहुंची चीनी राजदूत
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
नेपाल में स‍ियासी संकट के बीच चीन की राजदूत हाओ यांकी अब पुष्‍प कमल दहल को साधने में जुट गई हैं। चीन की राजदूत ने प्रचंड से मुलाकात की है। उधर, नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी में दो गुट होने से चीनी सपने को करारा झटका लगा है।
नेपाल में चीनी राजदूत ओली के विरोधी पुष्‍प कमल दहल ‘प्रचंड’ को साधने में जुट गई हैं। चीनी राजदूत यानची एका एक आज सुबह 9.30 बजे खुमलटार में पहुंच गयी। राजदूत यानची ने प्रचंड के साथ 20 मिनट बातचीत की। चीनी राजदूत रांची के खुमलटार पहुंचने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
कहा जाता है कि राजदूत यानची ने प्रचंड के साथ मौजूदा मुद्दों पर चर्चा की थी। सियासी संकट को देखते हुए चीनी राजदूत की सक्रियता बढ़ती जा रही है ।
रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ओली के इस फैसले के बाद अब नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी में ऐसा गुट आगे आ सकता है जो चीन का कम समर्थन करता है। राजनीतिक विश्‍लेषकों का कहना है कि नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी दो गुटों में बंट गई और चुनाव से पहले दो भागों में बंट सकती है। नेपाल में अप्रैल में मध्‍यावधि चुनाव होने वाले हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे