सोनौली: अलाव के साथ सपा का चौपाल,किसानों को बताया कृषि बिल का नुकसान
सोनौली: अलाव के साथ सपा का चौपाल,किसानों को बताया कृषि बिल का नुकसान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम को सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में अलाव के साथ चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर सपा नेताओ ने क्षेत्र के किसानों को कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप मे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एजाज खान रहे। जबकि कार्यक्रम आयोजक एव अध्यक्षता सपा के युवा नेता बैजू यादव ने किया।
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए बैजू यादव ने कहा कि इस भीषण ठंड मेें किसानों के आंदोलन को एक माह पूरे होने को है, लेकिन पूंजीपतियों की गोद में खेल रहे देश के प्रधानमंत्री अन्नदाताओं की मांगों पर विचार तक नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के कुछ बड़बोले नेता प्रायोजित तरीके से झूठ फरेब का सहारा लेते हुए कृषि कानून को लेकर आम जनमानस को भ्रमित कर रहे हैं।
सपा के वरिष्ठ नेता एजाज खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में हर वर्ग का का उत्पीड़न हो रहा है। इस सरकार में किसान, नौजवान और मजदूर पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।
चौपाल के दौरान पदाधिकारियों ने कृषि कानून के नुकसान के बारे में किसानों को बारीकी से अवगत कराकर उसने किसान आंदोलन में सहयोग की अपील किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से किसान नंदकिशोर यादव रामाशीष यादव अमित यादव करम हुसैन निजामुद्दीन खान साधु खान नीरज गुप्ता सहित कई दर्जन किसान मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश