नौतनवा: राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
नौतनवा: राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के एक अतिथि भवन में शिव राष्ट्र सेना पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम था।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद व विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल रहे।
अपने बीच राज्यसभा सभा सांसद को पाकर युवा कार्यकर्ता खासा उत्साहित दिखे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने जोशीले शैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
राज्यसभा सांसद ने नौतनवा के छपवां में स्थित टोल टैक्स कि समस्या से निजात दिलाने की बात कही। सांसद ने आगे कहा कि 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले प्राइवेट वाहनों की टोल टैक्स में छूट के लिए उन्होंने एनएचआई में उच्चाधिकारियों से वार्ता किया है। जल्द ही टोल टैक्स समस्या का समधान हो जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद यादव व अध्यक्षता धनंजय पांडेय ने किया।
इस मौके पर जिलामहामंत्री ऋषि त्रिपाठी,अशोक जयसवाल, समीर त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, जितेंद्र जायसवाल, अजय अग्रहरि, सीताराम लोहिया, बिंदु निषाद, शिवराष्ट्र सेना नगर अध्यक्ष अमन आनंद, अजय शर्मा, विकाश बरनवाल, गौतम अग्रहरि, राहुल वर्मा, अखिलेश मौर्य, विनोद कुमार, ऋषि गुप्ता, आकाश कुमार, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
महराजगंज उ०प्र०