किसान आंदोलन के 30 दिन– जाने अब क्या होगा
किसान आंदोलन के 30 दिन– जाने अब क्या होगा
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली घेराव को 30 दिन बीत चुके हैं। किसानों के एक वर्ग की यह घेराबंदी धीरे-धीरे ‘शाहीन बाग’ की राह पकड़ती जा रही है। सरकार की ओर से बार-बार बातचीत के बुलावे को ठुकराकर किसान नेता संसद में पारित कानून को रद कराने की मांग पर अड़े हैं। इसलिए, लोग अब इस घेराबंदी को गत वर्ष के शाहीन बाग कथित आंदोलन से जोड़कर देखने लगे हैं। किसान संगठनों ने कुंडली-सिंघु बार्डर के अलावा’ टिकरी बार्डर, यूपी गेट व चिल्ला बार्डर को भी जाम कर रखा है। इससे चर्चा होने लगी है कि सरकार को झुकाने के लिए शाहीन बाग से भी बड़े फलक पर दिल्ली को बंधक बनाने की कोशिश की जा रही है।
तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब की विभिन्न किसान यूनियनों ने दिल्ली चलो का नारा दिया था। इसके तहत किसानों का जत्था 27 नवंबर की सुबह कुंडली बार्डर पर पहुंचा और सुरक्षा बलों से संघर्ष के बाद जीटी रोड को जाम कर वहीं बैठ गए।