सलमान खान ने अपने घर पर लगवाया होर्डिंग मै घर पर नहीं हूँ – जानें वजह
सलमान खान ने अपने घर पर लगवाया होर्डिंग मै घर पर नहीं हूँ – जानें वजह :
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
आज यानी कि 27 दिसम्बर को बालीवुड एक्टर सलमान खान का जन्मदिन है । लेकिन उनके बांद्रा वेस्ट स्थित मकान ग्लैक्सी अपार्टमेंट पर नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है । बिल्डिंग के गेट के पास एक बड़ा होर्डिंग लगा हुआ है जिसपर हिंदी और अंग्रेजी में लिखा हुआ है कि – वर्षो से मेरे प्रशंसकों का प्यार और स्नेह मेरे जन्मदिन पर भरपूर रहा है । लेकिन इस साल यह मेरा विनम्र अनुरोध है कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए मेरे घर के बाहर भीड़ ना लगायें । सामाजिक दूरी बनाए रखें । मास्क पहनो , सैनेटाइज करो, सोशल डिस्टेंस मेनटेन रखो।
इस वक्त मै ग्लैक्सी में नहीं हूँ ।
नमस्कार –
उसके नीचे सलमान खान का दस्तखत है ।
बता दें कि सलमान खान के जन्मदिन पर उनके घर के नीचे भारी भीड़ जमा हो जाती थी । और पुलिस बुलानी पड़ती थी । लेकिन कोरोना काल में यह सलमान खान का एक बेहतरीन काम है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )