सोनौली बॉर्डर: तीस लाख की हीरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: तीस लाख की हीरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडी मार्च के श्यामकाट गांव के रास्ते नेपाल जा रहे एक युवक के पास एसएसबी ने सोमवार की देर शाम को करीब 30 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक को आवश्यक कार्रवाई के बाद एसएसबी ने सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है ।
सोनौली पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम वीरेंद्र गोस्वामी निवासी तौलिहवा नेपाल बताया है ।
बरामद हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपया रखा गया है।
सोनौली पुलिस उक्त युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।