सोनौली बॉर्डर: 35 लाख की हेरोइन के साथ नेपाली पेडलर गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: 35 लाख की हेरोइन के साथ नेपाली पेडलर गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडी मार्ग के डांडा हेड के रास्ते नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक के पास एसएसबी ने मंगलवार की दोपहर को करीब 35 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए युवक को आवश्यक कार्रवाई के बाद एसएसबी ने सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है ।
सोनौली पुलिस के पूछताछ में युवक ने अपना नाम
मनीश मल्लाह, 24 बर्ष, पुत्र स्वर्गीय करमचंद मल्लाह, बैंक कॉलोनी, वर्ड न० 8,भैरहवा जिला- रूपेंदेही नेपाल बताया है । उसने यह भी बताया कि वह एक पेडलर है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 35 लाख रुपया रखा गया है।
सोनौली पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।