निचलौल महोत्सव अब फरवरी में– रवि सिंह
निचलौल महोत्सव अब फरवरी में– रवि सिंह
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपाल के क्रम में सिटी क्लब निचलौल द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले निचलौल महोत्सव के तिथि में इस बार परिवर्तन किया गया हैं। महोत्सव अब फरवरी माह में आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी सिटी क्लब निचलौल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अग्रहरि व महामंत्री रवि प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से दी हैं।आयोजन मंडल से जुडे सिटी क्लब के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष महोत्सव साल के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाता था, लेकिन इस वर्ष कोविड 19 को लेकर जारी शासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुये एहतियातन महोत्सव की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।ऐसे में निचलौल महोत्सव का आयोजन इस बार फरवरी माह में किया जायेगा।इसे लेकर तैयारी शुरु हो गयीं हैं।महोत्सव में प्रतिभाग के लिए प्रतिभागी अपना रिहलस्ल जारी रखें, शीघ्र महोत्सव के तिथियों की भी घोषणा की जायेगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।