चार जनवरी से चलने जा रही नौतनवा- छपरा स्पेशल ट्रेन

चार जनवरी से चलने जा रही नौतनवा- छपरा स्पेशल ट्रेन

चार जनवरी से चलने जा रही नौतनवा- छपरा स्पेशल ट्रेन
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
05106 नौतनवा- छपरा स्पेशल
04 जनवरी से रोजाना (रविवार को छोड़कर) दोपहर बाद 3.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर के रास्ते गोरखपुर से शाम 5.20 बजे छूटकर देवरिया, भटनी, भाटपार, मैरवा होते हुए रात 9.40 बजे छपरा पहुंचेगी।
बता दे की आधा दर्जन इंटरसिटी ट्रेने चलने जा रहा है।
गोरखपुर से लखनऊ वाराणसी छपरा और नौतनवा तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर से लखनऊ गोरखपुर से मंडुआडीह और गोरखपुर के रास्ते छपरा से नौतनवां के बीच चलने वाली इंटरसिटी चार जनवरी से चलेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन मंगलवार से इंटरसिटी ट्रेनों को स्पेशल के रूप में अगले आदेश तक चलाने की घोषणा कर दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों में भी आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।
इंटरसिटी ट्रेनों की नई समय सारिणी थुछ इस प्रकार है।
05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर दैनिक स्पेशल
4 जनवरी से रोजाना सुबह 05.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी, मऊ, भटनी, देवरिया के रास्ते सुबह 11.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

02531 गोरखपुर- लखनऊ जंक्शन स्पेशल
04 जनवरी से रोजाना सुबह 05.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सहजनवां, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी और बादशाहनगर के रास्ते 11.10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
02532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर स्पेशल

04 जनवरी से रोजाना शाम 04.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद और सहजनवां के रास्ते रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05105 छपरा- नौतनवा स्पेशल
04 जनवरी से रोजाना (रविवार को छोड़कर) सुबह 06.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिवान, मैरवा, भाटपार, भटनी, देवरिया के रास्ते 10.05 बजे गोरखपुर से छूटकर आनंदनगर होते हुए दोपहर 12.25 बजे नौतनवा पहुंचेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे