नेपाल : बुटवल में भारतीय कंटेनर से मिला पिस्तौल, हड़कंप, जांच हुई तेज
नेपाल : बुटवल में भारतीय कंटेनर से मिला पिस्तौल, हड़कंप, जांच हुई तेज
आई एन न्यूज/ नेपाल/ भैरहवा:
रुपन्देही जिले के बुटवल में खड़ी एक भारतीय ट्रक से पुलिस ने पिस्तौल बरामद करने का दावा किया है।
बुटवल राजश्च अनुसन्धान सम्बन्धि मुकदमा के लिऐ राजश्व अनुसन्धान कार्यालय बुटवल के ग्राउंड में खड़ी भारतीय न० प्लेट GJ 06 AZ 6351 नम्बर के एक कन्टेनर से विषेश सुचना के आधार पर जिल्ला पुलिस कार्यालय रुपन्देही के विषेश टोली और राजश्व अनुसन्धान कार्यालय के संयुक्त टोली ने सघन जाँच कर उक्त कंटेनर के एयर फिल्टर के अन्दर छिपा कर रखा गया WEBLEY.32 लिखा हुआ पिस्तौल बरामद किया । प्र.ना.उ.सत्य नारायण थापा ने बताया है कि अन्य आवश्यक जांच जारी है ।