सोनौली: नूतन वर्ष 2021 का मंदिर में कढ़ाई चढ़ा और भंडारा कर लोगों ने किया स्वागत

सोनौली: नूतन वर्ष 2021 का मंदिर में कढ़ाई चढ़ा और भंडारा कर लोगों ने किया स्वागत

सोनौली: नूतन वर्ष 2021 का मंदिर में कढ़ाई चढ़ा और भंडारा कर लोगों ने किया स्वागतसोनौली: नूतन वर्ष 2021 का मंदिर में कढ़ाई चढ़ा और भंडारा कर लोगों ने किया स्वागतसोनौली: नूतन वर्ष 2021 का मंदिर में कढ़ाई चढ़ा और भंडारा कर लोगों ने किया स्वागत

सोनौली: नूतन वर्ष 2021 का मंदिर में कढ़ाई चढ़ा और भंडारा कर लोगों ने किया स्वागतआई एन न्यूज सोनौली डेस्क:

सोनौली नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गजरज्योतिया में स्थित माता काली मंदिर पर महिलाओ ने माता काली को कढ़ाई चढ़ाकर और साधु संतों का भंडारा कर 2020 को जहां अलविदा कहां वही 2021 नूतन वर्ष का भब्य स्वागत किया।
जैसा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनौली नगर पंचायत के समाजवादी पार्टी के युवा नेता बैजू यादव की अगुवाई में आज गुरुवार की दोपहर को गजर ज्योतिया स्थित माता काली के मंदिर में जहां महिलाओं ने माता काली को कड़ाई चढ़ाकर कोरोना को भगाने के लिए पूजा अर्चना किया वहीं साधु संतों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए भजन कीर्तन कर विशाल भंडारा किया।
इस भंडारे में बड़ी संख्या में खासकर 2 वार्डों के लोग शरीक हुए और प्रसाद रूपी पूड़ी सब्जी और खीर ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में बैजू यादव ने साधु-संतों निरीह जरूरतमंदों में इस कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए उनमें कंबल भी वितरित किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद करमहुसेन, सभासद सुरेंद्र बिश्वकर्मा,सभासद निजामुद्दीन, सभासाद बिनोद, सभसाद, सभासद राजू गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि राजकुमार नायक, सभासाद प्रतिनिधि बिनय यादव, हरि लोधी, सागर बिश्वकर्मा, बिजय यादव, नंदकिशोर, प्यारेलाल, नर्मदा, मैनुद्दीन, राहुल, नीरज भोलू वर्मा,साधू प्रधान,गौतम यादव, इंद्राकेश इंद्रजीत सहित तमाम महिला- पुरुष शरीक रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे