सोनौली बार्डर: प्रतिबंधित दवाओं के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, जेल
सोनौली बार्डर: प्रतिबंधित दवाओं के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, जेल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा सोनौली के मुख्य गेट पर भारत से नेपाल आने जाने वाले लोगों की जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को
एसएसबी ने पकड़ कर उसके पास से प्रतिबंधित दवा बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। बुधवार की देर रात सीमा के मुख्य गेट पर एसएसबी भारत से नेपाल आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक युवक नेपाल से भारत दवा लेने की बात कर सोनौली कस्बे में प्रवेश किया। कुछ देर बाद वह दवा लेकर नेपाल जाने के लिए सीमा पर पहुंचा। संदेह होने पर जवानों ने युवक के दवाओं की जांच की तो प्रतिबंधित दवा पाया गया। जिस पर उसे हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए नेपाली युवक ने अपना नाम तिल बहादुर निवासी बुटवल रूपनदेही नेपाल बताया। युवक के पास से 124 पीस नशीली प्रतिबंधित दवा बरामद किया । महाराजगंज उत्तर प्रदेश