यूपी के लिए मकर संक्रांति तक आ जाएगी वैक्सीन: सीएम योगी
यूपी के लिए मकर संक्रांति तक आ जाएगी वैक्सीन: सीएम योगी
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं को 9.08 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट एवं सदर तहसील में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर भवन का तोहफा दिया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों भवनों की आधारशिला रखी।
दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की दोपहर को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने दो दिनो में कैम्पियरगंज, सहजनवां और बांसगांव में भी अधिवक्ता चैंबर भवन का शिलान्यास करेंगे।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड से जंग में सहयोग के लिए अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग के चलते ही आज कोरोना से जंग में प्रदेश को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई-रन हो रहा है। मकर संक्रांति तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।