सरहदी गांव में छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी खाद्य सामग्री बरामद, एक हिरासत
सरहदी गांव में छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी खाद्य सामग्री बरामद, एक हिरासत
आई एन न्यूज परसामालिक डेस्क:
भारत-नेपाल के सरहदी गांव रेहरा में एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से तस्करी का सामान डंम्प किए जाने की खबर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी छुहारा और कनाडियन मटर बरामद एक तस्कर को हिरासत में ले लिया है।
रविवार कि सुबह एसडीएम नौतनवा को सूचना मिली की तस्कर मलिकपरसा थाना क्षेत्र के रहरा गांव में नेपाल से लाकर भारी मात्रा तीसरे मुल्क का छुहारा और कनाडिया मटर छिपाकर रखा गया है।
उक्त सूचना पर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने एसएसबी और पुलिस को लेकर सरहदी गांव में संदिग्ध लोगों के घरों की जांच किया तो एक घर में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में विदेशी मात्रा में विदेशी खाध्य सामग्री बरामद हुआ। पुलिस मैं छापेमारी के दौरान एक युवक गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी के दौरान एसएसबी टीम की अगुवाई असिस्टेंट कमांडेंट संजय प्रसाद कर रहे थे। जब की परसामालिक थाने के सब-इंस्पेक्टर उमेश शर्मा मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।