गोरखपुर का कारोबारी बड़ी संख्या में नेपाली मुद्रा के साथ काठमांडू में गिरफ्तार
गोरखपुर का कारोबारी बड़ी संख्या में नेपाली मुद्रा के साथ काठमांडू में गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस ने आज सुबह एक भारतीय नागरिक के पास से
बड़ी संख्या में नेपाली रुपये बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया युवक गोरखपुर का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने करीब एक करोड़ 47 लाख 86 हजार रूपये नेपाली मुद्रा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रो से मिली खबरों के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति नेपाल के कपिलवस्तु से टैक्सी पर सवार होकर कर काठमांडू जा रहा था। रुपये को वह एक झोले में छिपाकर रखा था।
काठमांडू के एसएसपी ने नेपाली मीडिया कर्मियों को बताया कि आरोपी नेपाल के कपिलवस्तु से टैक्सी कर काठमांडू जा रहा था। रुपये को वह झोले में छिपाकर रखा था। राजधानी में प्रवेश के समय जांच के दौरान उसे पकड़ा गया। उसकी पहचान अमित गुप्ता निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस को उस पर हुंडी के कारोबार का शक है।
कई एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने टैक्सी चालक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।