जायसवाल सभा में चुनाव को लेकर माहौल गरमाया, आरोपों का दौर शुरू
जायसवाल सभा में चुनाव को लेकर माहौल गरमाया, आरोपों का दौर शुरू
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा जयसवाल सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव की घोषणा होते ही जायसवाल समाज में माहौल गरम हो गया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जयसवाल समाज के कुछ सदस्यों ने आज पहले दिन गुरुवार को अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है।
जायसवाल समाज के सदस्य रिंकू जायसवाल ने स्वयं अगुवाई करते हुए जायसवाल अतिथि भवन के प्रबंधक को चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए दर्जन भर लोगो के हस्ताक्षर सहित एक आपत्ति पत्र सौंपा है।
जिसमें उन्होंने लिखा है की चुनाव कराने वाली 5 सदस्य समिति पूरी तरह से अवैध है। जिस मतदाता सूची से मतदान कराए जाने की बात कही जा रही है वह पूरी तरह से तमाम खामियों से भरा पड़ा है। चुनाव कराने के लिए भी आम सभा का एक बार बैठक होना आवश्यक है। आम सभा यह तय करेगा कि किसके नेतृत्व में चुनाव कराई जाए।
श्री जायसवाल ने कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया को हम सभी सैकड़ो सदस्य नहीं मानते हैं । जब तक आम सभा के माध्यम से पूरी प्रक्रिया नए सिरे से नहीं बनाई जाएगी। हम सभी को स्वीकार नहीं है ।
महराजगंज उ०प्र०