सोनौली: मुर्गों की तस्करी कराने वाला सरगना गिरफ्तार, पांच सौ मुर्गे बरामद

सोनौली: मुर्गों की तस्करी कराने वाला सरगना गिरफ्तार, पांच सौ मुर्गे बरामद

सोनौली: मुर्गों की तस्करी कराने वाला सरगना गिरफ्तार, पांच सौ मुर्गे बरामद

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गावं
रेहरा में एसएसबी ने गश्त के दौरान मुर्गा की तस्करी करते सात मुर्गा तस्करो को पांच साइकिल और दो मोटरसाइकिल ( एक नेपाली मोटरसाइकिल) जिस पर लगभग 500 मुर्गे लादे गये थे घेर कर दबोच लिया।
शुक्रवार तड़के एसएसबी ने गस्त के दौरान भारत से नेपाल मुर्गे की तस्करी करते सात तस्करो के एक गैंग को सरहद पर दबोच लिया। पकड़े गये तस्करो में दो ऐसे तस्कर मिले जिनकी उम्र 15 वर्ष की है। जिन हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए उन हाथों से तस्करी कराई जा रही है। पूरा सीमावर्ती क्षेत्र के युवा पीढ़ी को गलत कार्यों में धकेला जा रहा है।
इस तस्करी को लेफर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि इन तस्करो का सरगना विनय सिंह नामक व्यकित को गिरफ्तार किया गया है जो ग्राम रेहरा थाना सोनौली का निवासी है।
इसके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कड़ी कार्रवाई किया जाएगा तभी इस पर लगाम लगाया जा सकता है।
महराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे