स्मिथ ने जड़ा 27वां शतक, सिडनी टेस्ट मैच का तीसरा दिन
स्मिथ ने जड़ा 27वां शतक, सिडनी टेस्ट मैच का तीसरा दिन
सिडनी, करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (131) के शानदार शतक और मार्नस लाबुशेन (91) के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 338 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने 226 गेंदों में 16 चौकों के सहारे 131 रन बनाए और अपने करियर का 27वां शतक पूरा किया। लाबुशेन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंदों में 11 चौकों के सहारे 91 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन दो विकेट पर 166 रन से पारी शुरु की और लाबुशेन ने 67 और स्मिथ ने 31 रन से आगे खेलना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। लाबुशेन हालांकि शतक से चूक गए और रवींद्र जडेजा ने अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। लाबुशेन का विकेट 206 के स्कोर पर गिरा।
लाबुशेन के आउट होने बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी थोड़ी लड़खड़ायी और कोई भी बल्लेबाज स्मिथ का साथ ज्यादा देर नहीं दे सका। स्मिथ हालांकि दूसरे छोर से टीम की पारी को संभाले रहे। भारत को चौथी सफलता जडेजा ने मैथ्यू वेड को जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट कराकर दिलाई। वेड ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए।
वेड के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कैमरुन ग्रीन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और उन्हें बुमराह ने खाता खोले बिना पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। कंगारु टीम अभी कैमरुन के झटके से उबरी भी नहीं पायी थी कि बुमराह ने कप्तान टिम पेन को बोल्ड कर आउट कर दिया। पेन ने 10 गेंदों में एक रन बनाए।