NCC के बच्चों को एसएसवी ने कराया सीमा भ्रमण
NCC के बच्चों को एसएसवी ने कराया सीमा भ्रमण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
साशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी, सिद्धार्थनगर-ll के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुक्रवार को इंटर कॉलेज नौतनवा के 30 NCC छात्राओं (9वी, 11वी, व 12वी) को सीमा दर्शन हेतु वाहिनी मुख्यालय से शुरू कर सीमा चौकी डंडाहेड तक रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बरजीत सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा किया गया । तथा कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा बच्चों को भारत-नेपाल सीमा का सामरिक दृष्टि से महत्व, भारत के संविधान और प्रभुसत्ता हेतु जागरूक करना तथा बच्चों के मनोबल को बढ़ावा देने पर दिया।
सीमा चौकी डंडाहेड में जंग बहादुर यादव (सहायक कमांडेंट) द्वारा NCC छात्राओं को बल के गठन, उपलब्धियों, के बारे में विस्तार से बताया ।
सीमा स्तंभ संख्या (519 से 520) के बीच भ्रमण करवाया गया तथा छात्रो का पिलर की जानकारी दी गयी साथ ही नेपाल के भौगोलिक स्थितियो के बारे में भी जानकारी प्रदान किया गया।
इस दौरान मनमीत सिंह आज़ाद, सहायक कमान्डेंट, उप निरीक्षक(संचार) राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक(सामान्य) यशपाल राणा, उप निरीक्षक(सामान्य) जगत दिहिगिया, मुख्य आरक्षी(सामान्य) बलराज सिंह, आरक्षी(सामान्य) जलेन्द्र दास, आरक्षी(महिला) आई. सुजाता, आरक्षी(महिला) कुमारी प्रियंका सिंह के साथ नौतनवा इण्टर कॉलेज के अधयापक आनहुला खान उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०