दलालो से घिरा रतनपुर यूपी बड़ौदा बैंक

दलालो से घिरा रतनपुर यूपी बड़ौदा बैंक

दलालो से घिरा रतनपुर यूपी बड़ौदा बैंक

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:

नौतनवां ब्लॉक मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित यूपी बड़ौदा बैंक पूरी तरह दलालों के कब्जे में है जहां बैंक कर्मियों की मिलीभगत से हर दिन गरीब लोग दलाली के शिकार होते रहते हैं।
खबरों के मुताबिक यूपी बड़ौदा बैक रतनपुर शाखा ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होने के कारण यहां हर दिन भीड़-भाड़ का माहौल रहता है, जहां ग्रामीण क्षेत्र के अनपढ़ लोग बैंक पर खाता होने के कारण निकासी व जमा करने के लिए जाते हैं और उस बैंक पर बैठे दलालों का शिकार होते रहते हैं।
दलाल उनका निकासी फार्म भर कर उनसे सौ रुपए से दो सौ रुपये ले लेने का कार्य करते रहते हैं साथ ही बैंक कर्मी उन दलालों को पूरा संरक्षण देते हैं, क्योंकि दलालों की दलाली से बैंक कर्मी भी मालामाल हो रहे हैं।
भगवानपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रतनपुर मे स्थित यूपी बड़ौदा बैंक पर कुछ कथाकथित दलालों के नाम का सिक्का चलता है, जहां केसीसी के नाम से रोज बैंक कर्मियों के सांठगांठ से किसान दलालों के चंगुल में फंसते रहते हैं।
बताया गया कि रतनपुर उपरोक्त बैंक के कर्मचारियों के पास जब कोई भी किसान केसीसी के लिए जाता है तो वह उससे सीधे मुंह बात नहीं करते और उसे भीड़ का हवाला देकर लगातार दौड़ाते रहते हैं, भागदौड़ से थकहार कर किसानों को मजबूरन दलालों के शरण में जाना पड़ता है। और दलालों की पैरवी पर वही बैंक कर्मी कुछ संबंधित कागज पर दस प्रतिशत कमीशन पर तत्काल केसीसी बनाने को तैयार हो जाते हैं जिसमें दलाल और बैंक कर्मचारियों की बराबर की हिस्सेदारी होती है।
उक्त किसान ने बताया कि जब केसीसी का पैसा निकालने के दौरान बैंक के कर्मचारी बैंक बंद या खुलने के समय ही बुलाते हैं तथा वह पैसा दलालों के सामने किसान को देते हैं। जिसमें दलाल दस प्रतिशत का कमीशन वहीं लेकर बैंक के कर्मचारियों के साथ बंदरबांट करते हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि किसान बैंक को अपनी जमीन गिरवी रखकर केसीसी (लोन) करवाता है बैंक से निकले सम्पूर्ण धनराशि को वह ब्याज सहित बैंक को अदा भी करता है, अगर सममानुसार कृषक पैसे देने मे स्मर्थ है तो उसके जमीन की नीलामी भी हो जाती है। और यहां किसानों के पैसों से बैंक कर्मचारी और दलाल मालामाल होते रहते हैं।
वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हितों मे दिनरात कार्य कर रही है और उनकी आमदनी बढ़ाने के कर्म में लगी हुई है, परंतु कुछ सरकारी भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से सरकार के सभी प्रयास असफल होते नजर आ रहे हैं तथा प्रतिदिन लोग दलाली के शिकार हो रहे हैं।
इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे