सोनौली बॉर्डर: ट्रकों के कटिंग के खेल पर चला पुलिस का चाबुक
सोनौली बॉर्डर: ट्रकों के कटिंग के खेल पर चला पुलिस का चाबुक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल बॉर्डर के सोनौली पुलिस के कानून का चाबुक देर शाम को सोनौली में चला। कटिंग का खेल खेल रहे करीब आधा दर्जन ट्रकों को पुलिस ने चालान कर बड़ा जुर्माना लगाया है।
बता दें कि इस समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनौली बार्डर से लेकर करीब 15 किलोमीटर दूर तक मालवाहक ट्रकों का लंबा लाइन लगा हुआ है। ऐसे में कुछ मालवाहक ट्रक पुलिस को नजरअंदाज कर ट्रकों की कटिंग का खेल खेलते हैं। इन दिनों ट्रकों के कटिंग का खेल लाइन से तोड़कर बाहर निकालने का धंधा फिर तेज हो गया है।
शनिवार की देर शाम को करीब आधा दर्जन मालवाहक ट्रक पार्किंग से पार्किंग का कटिंग का खेल खेल रहे थे।
इसी बीच सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार पहुंच गए उन्होंने छह ट्रकों को रोककर उनका चालान कर दिया है। ट्रकों के चालान होते ही खेल कुछ घंटो के लिए रुक गया है।
इस संबंध में सोनौली पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि यातायात नियमों का अनदेखी कर ट्रकों को चला रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 6 वाहनों के चालान कर दिया गया है। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश