शिकायत सुनकर उस पर कार्रवाई कराना सबसे आवश्यक कार्य—- सीओ नौतनवां
शिकायत सुनकर उस पर कार्रवाई कराना सबसे आवश्यक कार्य—- सीओ नौतनवां
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
शिकायत सुनकर उस पर कार्रवाई कराना तथा जांच प्रक्रियाओं को गंभीरता से देखना सबसे ज्यादा आवश्यक कार्य है।
इसके लिए सप्ताह में 1 दिन रविवार को विशेष रुप से लिखा पड़ी के साथ देखा जाता है। वैसे तो प्रतिदिन कार्यालय खुला रहता है। फरियादियों की हर समय समस्याएं सुनी जाती हैं। किंतु विशेष परिस्थितियों में केवल शिकायत सुनना ही नहीं उस पर कार्रवाई कराना भी आवश्यक होता है।
अजय सिंह चौहान पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने आज कहा कि हम 24 घंटे फरियादियों की बात सुनते हैं और उसको तत्काल अमल में भी लाते हैं। लेकिन कुछ लोग पुलिस के कार्यो को समझ नहीं पाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को अवकाश के दिन भी फरियादियों की समस्याएं सुनी जाती हैं जो नितांत आवश्यक हो। भूमि संबंधी मामले का निस्तारण तत्काल नहीं किया जा सकता है। वह राजस्व विभाग से संबंधित होता है। कुछ आदिति लोग बिना वजह कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं। इन मामलों में त्वरित कार्रवाई की कोई आवश्यकता भी नहीं होती है। फिर भी वह परेशान रहते हैं।
बता दें कि क्षेत्राधिकारी नौतनवा फरियादियों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुनते हैं और तत्काल उस पर कार्रवाई भी कराते हैं। जिसके लिए यह चर्चा में है और इनके इस कार्य की प्रशंसा भी हो रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।