योगी और मायावती ने दी लोहड़ी की बधाई, ट्वीट कर क्या कहे जाने

योगी और मायावती ने दी लोहड़ी की बधाई, ट्वीट कर क्या कहे जाने

योगी और मायावती ने दी लोहड़ी की बधाई, ट्वीट कर क्या कहे जाने
आई एन न्यूज लरवनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने आज विशेषकर किसानो को लोहड़ी पर्व की बधाई और शुभकामनायें दी है।
लरवनऊ में योगी ने बुधवार को ट्वीट कर दी बधाई दी है। उन्होंने कहां है की नई फसल और पालनहार प्रकृति के प्रति आभार व आनंदपूर्ण अभिव्यक्ति के पर्व लोहड़ी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लाए और समाज में बंधुत्व की भावना का विकास करे।”
उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी की सुप्रिमो मायावती ने ट्वीट किया “ आज लोहड़ी और कल मकर संक्रान्ति व दक्षिण में पोंगल पर्व की पूरे देश में सभी भाईयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं दी।
उन्होने लिखा है की ये पर्व इस वर्ष सबके लिए सुख व समृद्धि लेकर आए,
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा “ पर्व लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
लोहड़ी की रोशनी आप सभी के जीवन मे प्रेम, हर्षोल्लास एवं भाईचारा लाये।”
उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे