नौतनवा रेलवे स्टेशन पर सहायता, सुरक्षा का रेलवे पुलिस, एसएसबी ने किया अभ्यास

नौतनवा रेलवे स्टेशन पर सहायता, सुरक्षा का रेलवे पुलिस, एसएसबी ने किया अभ्यास

नौतनवा रेलवे स्टेशन पर सहायता, सुरक्षा का रेलवे पुलिस, एसएसबी ने किया अभ्यास

नौतनवा रेलवे स्टेशन पर सहायता, सुरक्षा का रेलवे पुलिस, एसएसबी ने किया अभ्यासआई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी,
सिद्धार्थनगर-II व रेलवे सुरक्षा बल (नौतनवां) द्वारा नौतनवा रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार को
रेलवे प्रोटेक्शन ड्रिल का संयुक्त अभ्यास करवाया गया। जिनमे एस.एस.बी. व रेलवेसुरक्षा बल कर्मिकों ने भाग लिया एस.एस.बी के एक अधिकारी सहित 31 अन्य कार्मिक एवं रेलवे सुरक्षा बल में एक अधिनिस्त अधिकारी सहित चार अन्य कर्मियों ने भाग लिए।
यह संयुक्त अभ्यास शमनमीत सिंह आज़ाद (सहायक कमांडेंट ) के अध्यक्षता में करवाया गया । श्री आजाद ने बताया कि इस सयुंक्त अभ्यास में दोनों बलो की कार्यप्रणाली और आपसी सहयोग से कार्य करना व रेलवे प्रोटेक्शन ड्रिल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों की किस प्रकार से तलाशी, व अप्रिया घटना होने पर की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया गया।
इस मौके पर स. उप-नि/सामान्य- विश्वनाथ यादव (रेलवे सुरक्षा बल) नौतनवां द्वारा बताया गया कि किसी भी घटना/आपदा से निपटने की तैयारी की समीक्षा और ड्रिल कार्यक्रम के माध्यम से हमारे आपसी सहयोग कार्य निपूणता को इंगित करता है। इस तरह का अभ्यास समय समय पर होता रहता है।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे