नौतनवा जायसवाल समाज के अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्यासी आमने सामने
नौतनवा जायसवाल समाज के अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्यासी आमने सामने
चुनाव नामांकन में बिका तीन पर्चा तीनो पर्चा पाए गए वैध, एक पर्चा हुआ वापस।
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा जायसवाल समाज के संरक्षक मंडल द्वारा जायसवाल समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामित 5 सदस्यीय टीम की देख रेख मे आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई। जिसमें तीन पर्चे बिके है। पहला पर्चा जय जायसवाल तथा दुसरा पर्चा संतोष जायसवाल, तीसरा पर्चा सुधाकर जायसवाल द्वारा खरीदा गया। जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए। साय पांच बजे पर्चा वापसी के दौरान संतोष जायसवाल ने अपना पर्चा वापस ले लिया। सुधाकर जायसवाल और जय जायसवाल दोनो प्रत्यासी चुनाव मैरान में है।
चुनाव समिति के अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, अतुल जायसवाल, रामरूप जायसवाल, धर्मात्मा जयसवाल पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर रख रहे है।
बता दे की वर्तमान में जायसवाल सभा के 244 सदस्य हैं । चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। केवल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा । जिसके लिए चुनाव समिति ने पूरा नियम कानून बना रखा है।
श्री जायसवाल ने कहा कि एक परिवार से एक ही सदस्य चुनाव लड सकता है, जिसके नाम से सदस्यता ली गयी होगी या उस परिवार का सदस्य।अध्यक्ष पद का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा । अध्यक्ष पद के दावेदार को 51 सौ रुपये जमानत राशि के तौर पर जमा किया गया था।
14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक चुनाव आचार संहिता लगा रहेगा । इस दौरान जो भी जायसवाल सभा के चुनाव को लेकर अभद्रता या अमर्यादित व्यवहार करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए
5 प्रस्तावक और 5 समर्थको का नामांकन के दौरान उपस्थित रहे।
17 जनवरी सुबह 9:00 से 2:00 अपराहन तक मतदान 17 जनवरी अपराहन 2:00 बजे के बाद मतगणना 17 जनवरी को मतगणना के बाद विजई प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
महराजगंज उ०प्र०।