सीएम योगी ने चढ़़ाई बाबा गोरखनाथ के दरबार में आस्था की खिचड़ी

सीएम योगी ने चढ़़ाई बाबा गोरखनाथ के दरबार में आस्था की खिचड़ी

सीएम योगी ने चढ़़ाई बाबा गोरखनाथ के दरबार में
आस्था की खिचड़ी

आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दरबार में गुरुवार को तड़के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर्व की शुरुआत परंरागत तरीके से खिचड़ी चढ़़ाकर की। पहले उन्होंने नाथ पीठ की ओर से आस्था की खिचड़़ी चढ़़ाई और फिर नेपाल राजपरिवार की खिचड़ी बाबा के चरणों में समर्पित की। इस दौरान बाबा गोरखनाथ के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा
जैसे ही सीएम ने खिचड़ी चढ़ाई मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के खोल दिए गए और समूचा परिसर बाबा गोरखनाथ के जयकारे से गूंज उठा। उसके बाद शुरू हुआ बारी-बारी से खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला। आधी रात के बाद से ही कतार में खड़े श्रद्धालु एक-एक कर बाबा के दरबार में पहुंचने लगे और खिचड़ी चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लेने लगे। बहुत से श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ाने से पहले मंदिर परिसर में मौजूद भीम सरोवर में स्नान कर खुद को पवित्र भी किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन ने महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार लगाने का इंतजाम किया है। खिचड़ी चढ़ाकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला अनवरत जारी है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार यह क्रम गुरुवार की देर शाम तक चलता रहेगा और लाखों श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने की आनुष्ठानिक परंपरा का निभाएंगे।
गोरखनाथ मंदिर में लगा परंपरागत खिचड़ी मेला बुधवार को रात भर चलता रहा। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर इसका अहसास भी नहीं हो सका कि कब दिन बुधवार से गुरुवार हो गया। बच्चे झूले का आनंद लेते रहे जबकि श्रद्धालु खरीदारी करने में जुटे रहे। भक्ति गीत गूंजते रहे और पूरी रात मेला गुलजार रहा। मेला परिसर में अभी भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई। खिचड़ी चढ़ाने के बाद श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं और वहां के इंतजाम का लुत्फ उठा रहे हैं।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे