नौतनवा: जायसवाल अतिथि भवन मे, सुधाकर करेगें संबोधित, बताएंगे अपनी योजना
नौतनवा: जायसवाल अतिथि भवन मे, सुधाकर करेगें संबोधित, बताएंगे अपनी योजना
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
जायसवाल सभा अतिथि भवन के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पूरा माहौल गर्म हो गया है। अध्यक्ष पद के दो दावेदार चुनाव मैदान में हैं।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुधाकर जायसवाल आज शुक्रवार की शाम को करीब 6बजे जायसवाल सभा के अतिथि भवन में सजाती बंधुओं को संबोधित कर अपने विचारों से अवगत कराएंगे। वह आज यह बताएंगे कि चुनाव से समाज को क्या फायदा होने वाला है। अगर वह अध्यक्ष बने तो समाज को कितना लाभ मिलेगा। उनकी क्या-क्या योजनाएं हैं। किस तरह से समाज के लोगों के बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। उन्होने कहां है कि इन सारे मुद्दों पर गंभीरता से वार्ता करेंगे और सभी सजातीय बंधुओ से अपील करेगें की वह मतदान में अधिक से अधिक संख्या में बड़े बुजुर्ग युवा शरीक होकर समाज के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
श्री जायसवाल ने आज होने वाले आम परिचर्चा में सजातीय बधुओ से अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने की अपील किया है।