बीजेपी को रोकने के लिए किसी से भी गठबंधन– शिवपाल यादव
बीजेपी को रोकने के लिए किसी से भी गठबंधन– शिवपाल यादव
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: प्रगतिशील पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने आज एक अहम् बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (bjp) किसान विरोधी बिल लेकर आई है इसी वजह से देश का किसान आज सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को 2022 में बीजेपी को रोकने के लिए अगर किसी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना पड़ा तो हम वो भी करेंगे।
इसके अलावा शिवपाल यादव ने नोटबंदी और किसान बिल पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भाजपा जो भी कानून लाती वो जनता के हित में नहीं होते है। किसान दो महीनों से सड़कों पर हैं। लेकिन अभी तक कोई हल नही निकल सका है। बीजेपी जो कानून वो सबमें फेल होती है। चाहे बात नोटबंदी की हो, जीएसटी की हो या फिर मौजूदा कृषि बिल की हो ।सरकार हर मोर्चे पर फेल है।