सोनौली: 72 घंटे से न्याय के लिए भटक रहा लापता किशोरी का पिता
सोनौली: 72 घंटे से न्याय के लिए भटक रहा लापता किशोरी का पिता
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पहुनी गांव से डेढ़ लाख रुपए के जेवर और ₹40 हजार नगद लेकर 72 घंटे से गायब 16 वर्षीय किशोरी का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है।
खबरों के मुताबिक बुधवार की देर रात को जब घर के सभी लोग सो रहे थे उसी समय उसी कमरे मे सो रही 16 वर्षीय किशोरी कमरे में एक डब्बे में रखा हुआ लगभग डेढ़ लाख रुपए का जेवर और चालीस हजार नगद भी लेकर गायब हो गयी।
नाबालिक लड़की के परिजनों ने काफी खोज तलाश किया किंतु उसका कहीं पता नहीं चला। अंत में थक हार कर लड़की के पिता ने सोनौली पुलिस से शिकायत किया है, 16 वर्षीय पुत्री को गायब करने में दो युवकों का हाथ बताते हुए एक तहरीर देकर
मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली धनंजय सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।