नौतनवा जायसवाल सभा में छिड़े वर्चस्व की जंग के बीच लोगों ने क्या कहा– सुने उन्हीं की जुबानी
नौतनवा जायसवाल सभा में छिड़े वर्चस्व की जंग के बीच लोगों ने क्या कहा—देखें वीडियो
जायसवाल सभा के जिम्मेदार ——-सुधाकर जायसवाल, जय जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, अशोक जायसवाल, नित्यानंद गुप्ता, राजाराम जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल , जगदीश जायसवाल , दयाराम जायसवाल , पप्पू जायसवाल भी बोले।
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा से सटे व्यवसायिक महत्त्व का कस्बा नौतनवा नगर में करीब 40 वर्ष पहले कलवार बंधुओं द्वारा जायसवाल सभा अतिथि भवन की नीव रखी गयी जो आज वट वृक्ष का रूप ले लिया है । नगर में सजातीय बंन्धुओ की एक बड़ी संख्या भी हो गयी है। आज उसी बट बृक्ष के छाव को लेकर जायसवाल सभा में वर्चस्व का जंग शुरू हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए लोग सब कुछ करने के लिए तैयार है। जबकि समाज के अध्यक्ष पद के लिए किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है। फिर भी अध्यक्ष पद के लिए जंग का ऐलान हो गया। 2 लोग अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं।
शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन प्रत्याशियों ने सभी सजातीय बंधुओं से मिलकर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया । लोग वहां भी पहुंचे जहां पिछले 40 साल में नहीं पहुंचे थे।
40 वर्ष में यह पहला मौका है जब लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए आम सभा के माध्यम से सजातीय बंधु अपने मतों का प्रयोग करते हुए किसी को अपना अध्यक्ष चुनेगें।
कल 17 जनवरी रविवार का दिन जायसवाल समाज के लिए गौरव का दिन होगा। नौतनवा के जायसवाल समाज का जब भी इतिहास लिखा जाएगा उसमें कल का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा । ऐसे समय में जयसवाल बंधुओं को अपने मत का प्रयोग काफी सोच विचार और समझ कर करना चाहिए जिससे कि आने वाले दिनों में समाज का धरोहर सुरक्षित रहे और नौतनवां जयसवाल समाज का नाम बुलंदियों तक पहुंचे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।