नौतनवा जायसवाल सभा के बाहर हंगामा, पहुंची पुलिस, मतदान जारी।
नौतनवा जायसवाल सभा के बाहर हंगामा, पहुंची पुलिस, मतदान जारी।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा जयसवाल सभा अतिथि भवन के अध्यक्ष पद को लेकर आज रविवार को हो रहे मतदान में जायावाल समाज के लोग काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे है। सभी मतदाता लाइन मे खड़ा होकर मतदान के सभी औपचारिकता को पूरा कर मतदान कर रहे है।
मतदान केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थन में खड़े कुछ लोगों ने अपने-अपने समर्थकों को लेकर किन्ही कारणों बस भीड़ गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की खबर पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और लोगों को छितर वितर भी किया । किंतु मतदान प्रभावित नहीं हुआ। मतदान चलता रहा। 12:43 बजे तक 210 लोगो ने अब तक मतदान कर चुके है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए कतार बद्ध खड़े हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।