माँ बनैलिया के स्थापना दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, बदल गया शहर का नजारा
माँ बनैलिया के स्थापना दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, बदल गया शहर का नजारा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात माता बनैलिया के 30 वे स्थापना दिवस पर आज बुधवार को पूरे कस्बे का नजारा ही कुछ अलग ही देखने को मिला। जहां एक तरफ समाजसेवी संगठनों के लोगों ने भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया वहीं दूसरी तरफ नगर के बच्चे से लेकर युवा बुजुर्ग सभी जुलूस में शरीक होकर शोभा बढा कर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया। शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। जिसमें कस्बे के अलावा पड़ोसी मुल्क नेपाल के भी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। शोभायात्रा नगर स्थित मां बनैलिया मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई। इस दौरान पूरा नगर जय माता दी-जय माता दी के नारों से गूंज उठा। शोभायात्रा में नवदुर्गा की रूपों में ट्रैक्टर-ट्राली पर विराजमान बालिकाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। मां बनैलिया की प्रमुख झांकी के साथ-साथ महिलाओं एवं पुरुषों की टोली भजन-कीर्तन व जयकारा लगाते हुए नंगे पांव चल रहे थे। भक्ति गीतों एवं जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया जिसमे श्रद्धालु भक्ति के फुहारों में भीगते रहे। वहीं राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान, लक्ष्मी नारायण की मनमोहक झांकियों को देख कस्बेवासी भाव विभोर हो गए।
इस मौके पर व्यापारी नेता, नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान, नौतनवा जयसवाल समाज से सुधाकर जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल,समाज सेवी नंदलाल जायसवाल सहित तमाम लोगो ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया। पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह , समीर त्रिपाठी सहित तमाम गणमान्य नागरिक शोभा यात्रा में मौजूद रहे।