निचलौल के दो व्यापारियों से सीएम के शहर गोरखपुर में हुई है लूट
निचलौल के दो व्यापारियों से सीएम के शहर गोरखपुर में हुई है लूट
आई एन न्यज निचलौल डेस्क निचलौल के दो स्वर्ण व्यवसाइयों से गोरखपुर जनपद के गीडा क्षेत्र के ग्राम एकडंगा में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने 19 लाख नकदी व 11 लाख के पुराने सोने लूट लिये। इन दो स्वर्ण व्यवसाइयों से लूट की खबर स्वजनों को मिलते ही वह सकते में आ गए हैं।
बता दे की निचलौल कस्बे के महाशय मोहल्ला निवासी दीपक वर्मा पुत्र राजनारायण व ग्राम खोन्हौली निवासी रामू वर्मा पुत्र स्व. दयाशंकर से गोरखपुर जनपद के गीडा क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे पुलिस की वर्दी में आए कुछ लुटेरों ने 19 लाख नकदी व 11 लाख रुपये के सोने लूट लिए हैं। निचलौल मेन मार्केट में अंकित ज्वेलर्स के नाम से संचालित दुकान के मालिक व दीपक के बड़े भाई तारकेश्वर वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह की बिक्री व बदले गए पुराने सोने को लेकर उनका छोटा भाई दीपक बुधवार की सुबह पांच बजे घर से सरकारी बस से गोरखपुर के लिए निकला था। उसके साथ खोन्हौली निवासी रामू वर्मा भी था। जो गौतम वर्मा की दुकान पर काम करता है और सोने चांदी के आभूषण लेकर गांवों में बेचता है। दोनों गोरखपुर पहुंच कर रोडवेज से जनरथ बस से लखनऊ के लिए निकलने वाले थे। इसी बीच पुलिस की वर्दी में आए कुछ लोगों ने जांच के नाम पर उन्हें बस से उतार कर साथ लेते गए। दोनों को गीडा के पास सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट कर नकदी व पुराना सोना लूट लिया। साथ ही दोनों को वहीं छोड़कर चले गए। इसके बाद दोनों ने पहले लूट की सूचना घर वालों को दिया, फिर पुलिस को सूचित किया। 19 लाख नकदी व 11 लाख का था पुराना सोना था । लूट की खबर जैसे ही आम हुई गोरखपुर शहर में पुलिस एक्शन में आ गए सीएम के गृह नगर गोरखपुर में पुलिस की वर्दी में हुए लूट की घटना से व्यापारियों में सनसनी फैल गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।