गोरखपुर में कब्जा करके मुख्यमंत्री करवा रहे हैं निर्माण- अखिलेश यादव
गोरखपुर में कब्जा करके मुख्यमंत्री करवा रहे हैं निर्माण- अखिलेश यादव
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अवैध कब्जा हटाने की बात करते हैं और योगी सरकार कहती है कि अवैध कब्जा सबसे ज्यादा योगी सरकार में हटा है मगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद मुख्यमंत्री के ऊपर यह आरोप लगा दिया है कि मुख्यमंत्री अवैध जमीन का कब्जा करवा रहे हैं।
आईए आपको बताते है क्या है पूरा मामला—-
अखिलेश इस वक्त बरेली दौरे पर मौजूद है और पत्रकारों के द्वारा जब पूछा गया कि आजम खान के द्वारा बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन सरकार वापस ले रही है तब अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि हमें जानकारी हुई रामपुर की जोहर यूनिवर्सिटी की जमीन को सरकार ले रही है मगर हमें गोरखपुर के लोगों ने जानकारी दी और हमें पता चला है।
गोरखपुर में जो मेडिकल कॉलेज और कॉलेज मुख्यमंत्री जी बना रहे हैं वह तालाब की जमीन पर कब्जा करके बना रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि वह जगह पता लगाकर गूगल अर्थ से देखना वहां तालाब था कि नहीं, क्योंकि गूगल अर्थ पर पुराने नक्शे में मिलते हैं उस पर दिखाई देता है कि पानी का बहाव किधर था पानी किधर जा रहा है|
अखिलेश ने कहा कि अधिकारी इनके है अधिकारी से चाहे जो काम करा लो थाने मे न जाने कौन सी एफ आई आर लिख दे।
अखिलेश यादव ने बरेली से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर तीखे हमले किए और बड़े सवाल उठा दिए कि, आखिर गोरखपुर में कैसे मुख्यमंत्री तालाब की जमीन कब्जा करके उस पर निर्माण कार्य कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश।