सोनौली: माता चंचाई देवी का धूमधाम से मनाया जाएगा प्रथम वार्षिकोत्सव
सोनौली: माता चंचाई देवी का धूमधाम से मनाया जाएगा प्रथम वार्षिकोत्सव
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर कुनसेरवा में स्थित माता चंचाई देवी का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
रविवार की सुबह 10:00 बजे से चंचाई माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ निकाली जायगी।
अजय गुप्ता ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि पूरी तैयारी कर ली गई है। रविवार की सुबह 10:00 बजे से मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे तक जाएगा। उसके उपरांत नगर भ्रमण के बाद पुनः शोभायात्रा मंदिर परिसर में पहुंचकर समापन होगा और भंडारे का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा।
अगले दिन सोमवार को मंदिर परिसर में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर के तमाम कलाकार माता का जयकारा के साथ भक्ति संगीत से लोगों को सराबोर करेंगे। माता चंचाई मंदिर के समिति के लोगों ने सभी भक्त गणों से से अपील किया है की समय से मंदिर परिसर में पहुंचकर शोभा यात्रा को सफल बनावे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
इस मौके पर सोनौली और नौतनवा के तमाम गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।