नौतनवा:जरूरतमंद ठंड में नही रहेगें परेशान —–गुड्डू खान
नौतनवा:जरूरतमंद ठंड में नही रहेगें परेशान —–गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
गोरखा समाज के गरीब व जरूरतमन्द लोगो में आज
गुड्डू खान अध्यक्ष नगर पालिका
नौतनवा ने ठंड को देखते हुए शाल व कम्बल वितरित किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि “इस समाज के लोग अपनी पीड़ा व परेशानी को किसी के सामने जाहिर नही करते है और किसी भी स्थिति में अपना जीवन व्यतीत कर लेते है,परन्तु हमारी पूरी नजर जरूरतमंदों के ऊपर रहती है कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान नही सकता।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, हरि बहादुर गुरुंग,राम बहादुर थापा,डमर बहादुर गुरुंग,भानू कुमार, कुमार गौड़, प्रमोद पाठक,तूल बहादुर थापा,खुर्शेद आलम,धीरेन्द्र सागर,राजेन्द्र जायसवाल,सद्दाम हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।