सोनौली पुलिस ने चालको को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ,किया जागरूक
सोनौली पुलिस ने चालको को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ,किया जागरूक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में आज पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत के तहत लोगोें को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी। और यातायात नियमों की पालन करने की शपथ दिलाई।
शनिवार की दोपहर को चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने सोनौली प्राइवेट बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड सहित कस्बे में भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया और कहा कि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है नशा करके गाड़ी ना चलाएं।
साथ ही उन्होंने चालको से यातायात नियमों के पालन करने की अपील भी की। इस दौरान चौकी प्रभारी नै चालको परिचालको को पंपलेट, बैनर, पोस्टर के जरिए प्रचार प्रसार किया।
इस मौके पर सोनौली पुलिस चौकी के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश