नौतनवा जायसवाल सभा अतिथि भवन में लगा ताला –जाने क्यों
नौतनवा जायसवाल सभा अतिथि भवन में लगा ताला –जाने क्यों
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा जायसवाल सभा अतिथि भवन में आज जायसवाल समाज के आम सभा के लोगों ने अतिथि भवन में तालाबंदी कर जायसवाल समाज के वरिष्ठ संरक्षक पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद गुप्त को चाभी सौंप दिया है।
खबरों के मुताबिक आज रविवार की दोपहर को जायसवाल सेवा समिति द्वारा जायसवाल सभा अतिथि भवन में निरीह जरूरत मंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण तहसीलदार नौतनवा द्वारा किया गया। इस मौके पर जायसवाल सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। करीब डेढ़ सौ की संख्या में निरीह लोगों मैं कंबल वितरित किया गया।
इसके उपरांत जायसवाल सभा अतिथि भवन का एक आम सभा की बैठक बुलाई गई थी।
पूर्व अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया की आज बड़ी संख्या में जायसवाल समाज के लोग एकत्रित हुए उनके बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण समाज के कुछ लोग उद्वेलित हो गए और मीटिंग हॉल का फाटक खोलने का प्रयास किया इस दौरान शीशे टूट गए। आम सभा ने मीटिंग हॉल में बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक चुनाव को निरस्त करा कर आम सभा द्वारा कमेटी बनाकर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जाता तब तक के लिए जायसवाल सभा अतिथि भवन में ताला बंद रहेगा। कोई भी पक्ष इस में प्रवेश नहीं करेगा। नित्यानंद गुप्त ने अभी बताया कि
समाज के लोगों ने गेट में तालाबंदी कर एक चाबी मुझे और दूसरी चाबी समाज के संस्थापक सदस्य जगदीश जायसवाल को सौंप दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।