सोनौली से निकली माँ चंचाई का भव्य शोभायात्रा, बदल गया बार्डर का नजारा
आस्था के साथ निकली माँ चंचाई का भव्य शोभायात्रा, बदल गया बार्डर का नजारा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सराहनीय क्षेत्र में विख्यात माता चंचाई देवी का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
आज रविवार को आदर्श नगर पंचायत सोनौली के राष्ट्रीय राजमार्ग कुनसेरवा से लेकर सोनौली तक पूरे कस्बे का नजारा ही कुछ अलग ही देखने को मिला। जहां एक तरफ समाजसेवी संगठनों के लोगों ने भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया वहीं दूसरी तरफ नगर के बच्चे से लेकर युवा बुजुर्ग सभी जुलूस में शरीक होकर शोभा बढा कर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया। शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। जिसमे महिला पुरुष सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। शोभायात्रा कुनसेरवा माता चंचाई देवी के मंदिर परिसर से
गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई। इस दौरान पूरा नगर जय माता दी-जय माता दी के नारों से गूंज उठा। शोभायात्रा में नवदुर्गा की रूपों में ट्रैक्टर-ट्राली पर विराजमान बालिकाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। मां चंचाई देवी की प्रमुख झांकी के साथ-साथ महिलाओं एवं पुरुषों की टोली भजन-कीर्तन व जयकारा लगाते हुए नंगे पांव चल रहे थे। भक्ति गीतों एवं जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया जिसमे श्रद्धालु भक्ति के फुहारों में भीगते रहे। वहीं राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान, लक्ष्मी नारायण की मनमोहक झांकियों को देख कस्बे वासी भाव विभोर हो गए।
इस मौके पर शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली अपने पूरे समर्थकों के साथ लगे रहे। जबकि वहीं पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह सहित नगर पंचायत क्षेत्र के सपा नेता बैजू यादव, समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, नौतनवा प्रतिष्ठित व्यवसाई दयाराम जायसवाल, सुधाकर जायसवाल, अजय गुप्ता, हबीब खान, पप्पू खान, संजय तिवारी, सहित बड़ी संख्या में सोनौली नगर पंचायत के गणमान्य नागरिक शोभायात्रा में मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।