नौतनवा जायसवाल अतिथि भवन में तोड़फोड़, पुलिस को तहरीर,14 नामजद
नौतनवा जायसवाल अतिथि भवन में तोड़फोड़, पुलिस को तहरीर,14 नामजद
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा जायसवाल अतिथि भवन में अध्यक्ष पद के चुनाव से उठा तूफान अभी थमा नहीं है, और नहीं तो दिन प्रतिदिन स्थिति गंभीर हो रही है।
बताया गया है कि रविवार की शाम को जायसवाल सभा के लोगों ने बैठक करने के लिए बैठक हाल के फाटक के शीशे को तोड़ दिया और बैठक करके एक निर्णय लेकर जायसवाल अतिथि भवन में आक्रोशित लोगों ने ताला बंद कर दिया। चाबी संस्थापक सदस्य जगदीश जायसवाल तथा पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद गुप्त को सौंप दिया।
इस घटना के बाद से दूसरा पक्ष जायसवाल सभा अतिथि भवन के अध्यक्ष जय जयसवाल ने 14 व्यक्तियों के विरुद्ध तोड़फोड़ करने की तहरीर नौतनवा पुलिस को दिया है। जिसमें लिखा गया है कि करीब दो दर्जन व्यक्ति कंबल वितरण के बहाने आए और जायसवाल भवन में तोड़फोड़ किया।
इस मामले में थानाध्यक्ष नौतनवा छोटेलाल ने बताया कि जायसवाल सभा के लोगों ने तहरीर दिया है, मामले की जांच की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।