नौतनवा:जायसवाल समाज के दूसरे पक्ष ने दिया तहरीर, 25 नामजद
नौतनवा:जायसवाल समाज के दूसरे पक्ष ने दिया तहरीर, 25 नामजद
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: जायसवाल सभा अतिथि भवन में जबरिया ताला बंद करने और मेन गेट पर ताले को तोड़ने व समाज के लोगो को गाली गुप्ता दिए जाने से क्षुब्ध जायसवाल सभा के संरक्षक रमा शंकर जायसवाल ने 25 लोगों के विरुद्ध नौतनवां पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है ।
मिली खबरों के मुताबिक शनिवार को जायसवाल समाज ने एक कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। उसके उपरांत जायसवाल आम सभा की एक बैठक भी हुई । जिसमे आम सभा के लोगो ने ताला बंदी का निर्णय लिया और अतिथि भवन के मुख्य गेट पर ताला बंद कर चाभी जायसवाल सभा अतिथि भवन के संस्थापक सदस्य जगदीश जायसवाल को सौंपा दिया गया था।
आज सोमवार को रमाशंकर जायसवाल ने बताया बीते देर रात को ही कुछ लोग करीब 25 की संख्या में जायसवाल सभा अतिथि भवन पहुच कर मेन गेट का ताला तोड़कर पुनः प्रवेश कर गए और पूरे समाज के लोगो को भद्दी भद्दी गाली दी गई । जिससे क्षुब्ध होकर समाज के लोगो ने 25 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माग किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।