प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण शुरू
प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण शुरू
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
ब्लाक संसाधन केंद लक्ष्मीपुर में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिये प्रशिक्षण शुरू हुआ जो चार दिनों तक चलेगा। इस प्रशिक्षण को ई सी सी ई में क्षमता संवर्धन के नाम से जाना जाता है। प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण कुल 3 बैच में शुरू हुआ। जिसमें कुल 60 कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद जावेद खान की देख रेख में आरम्भ हुआ। जिसमें बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण देख भाल व शालापूर्व शिक्षा सम्बन्धित बाते विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षक आदित्य नरायन सिंह, सोभावती, कंचनलता व सरोज जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यकत्रियों को टिप्स दिए गए कि बच्चों को खेल खेल में कैसे शिक्षा दिया जाय। यह प्रशिक्षण 4 दिन तक चलेगा। इस अवसर पर मो.जावेद खान, विकास नरायन मिश्रा, डॉ देवेन्द्र राव, आदित्य नरायन सिंह, सोभावती, कंचनलता व सरोज जायसवाल, श्याम बहादुर चौधरी, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।