गणतंत्र दिवस: सोनौली चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस: सोनौली चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
आई एन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क:
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर तैनात चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार तथा कांस्टेबल अभय कुमार, प्रदीप यादव को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराजगंज पुलिस लाइन में एसपी महाराजगंज की अध्यक्षता में पंकज चौधरी सांसद महाराजगंज द्वारा सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार की सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराजगंज पुलिस लाइन में ध्वजारोहण व ध्वज को सलामी देने के उपरान्त महाराजगंज जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर तमाम वरिष्ठ नेता जिले भर के पुलिस अधिकारी गणमान्य नागरिक पत्रकार मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।