नौतनवां: सरकार कोविड टीकाकरण कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध– गुड्डू खान

नौतनवां: सरकार कोविड टीकाकरण कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध-- गुड्डू खान

नौतनवां: सरकार कोविड टीकाकरण कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध– गुड्डू खान

आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा नगर में स्थित डॉ0 कुंवर घनश्याम सिंह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर चल रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान का आज शुक्रवार को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने निरीक्षण किया और टीकाकरण करा रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों,स्वास्थ कर्मियों व राजीव गांधी कॉलेज आफ़ फार्मेशी के छात्रों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया, और टिकाकरण करा चुके लोगो मे प्रमाणपत्र वितरित किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “सरकार देश के नागरिकों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और अपने देश ही नही बल्कि अन्य देश के नागरिकों के प्रति भी संबेदनशील है ताकि इस जानलेवा वायरस से अब कोई हताहत न हो।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 अशोक कुमार ने बताया कि “कल से कराए जा रहे टीकाकरण में अभी तक कुल 234 लोगो का टीकाकरण कराया जा चुका है और हमारा लक्ष्य है कि शासन द्वारा निर्धारित कोई भी व्यक्ति इस टीकाकरण से वंचित न रहने पाए।
इस टीकारण अभियान में डॉ0 राजीव शर्मा,डॉ0 इंद्रजीत, अजय पाल,संजय राजेश,प्रज्ञा,बबिता,नीलम,
मीरा एन0एम0,सोना कुशवाहा,आरती,मनीषा, राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी,संगीता जाय0,प्रमोद पाठक,धर्मेन्द्र शाही,कुसुम कान्ति त्रिपाठी आदि लोगो ने शासन की मंशा अनुसार टीकाकरण अभियान की सहभागी बनी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे